अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के ओबरा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक ओबरा में मुकेश कुमार पिता रामावतार प्रसाद से जबरन पैसा चेंज कराने वाला जालसाज जितेंद्र कुमार पिता विशुणदेव पाण्डेय ग्राम थाना बीहटा एवं रवि कुमार पिता उमेश मिश्रा ग्राम थाना बख्तियारपुर ने मुकेश कुमार से पैसा चेंज कराने को कहा जब मुकेश कुमार इनकार किया तो उक्त दोनों जालसाज ने जबरन प्रयास करने लगा इस हरकत को देख बैंक सुरक्षा गार्ड द्वारा बैंक का गेट बंद कर पकड़ लिया गया तथा इस संबंध में ओबरा थाना कांड संख्या 42/23 दिनांक 20.1.2023 धारा 420/379/34 भा०द०वि० के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है पूछताछ के क्रम में उक्त दोनों ने बताया कि 29 नवंबर 2022 को सेंट्रल बैंक रमेश चौक औरंगाबाद से 30 हजार रूपए एक व्यक्ति से इसी तरह लिए थे एवं वर्ष 2019 29 जनवरी भीम शंकर सिंह कझवा

से 90 हजार रुपए जालसाजी कर फरार हो गया था जिसका फोटोस में इनका फोटो सामने आया है इस संबंध में ओबरा थाना कांड संख्या 24/19 दिनांक 30.1.2019 को धारा 379 भा०द०वि० के तहत दर्ज किया गया था गिरफ्तार रवि कुमार के पास से 73,410 रुपया एवं एक मोबाइल तथा अपाची मोटरसाइकिल और जितेंद्र कुमार के पास 59,250 रुपया एवं एक मोबाइल जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार बैंक से एक लाख रुपए का निकासी किया था इस वजह से उक्त जालसाजों का नज़र लगा हुआ था।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर दी गई है।