अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
19 जनवरी को समाहरणालय के योजना भवन में भूकंप सुरक्षा सप्ताह 2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न हितधारको यथा एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, जीविका दीदी, पंचायत जनप्रतिनिधि, प्रशिक्षित राजमिस्त्री, नगर परिषद के प्रतिनिधि के साथ आपदा संवेदीकरण परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कृष्णा कुमार, वरीय उपसमाहर्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया कि आपदा अत्यंत ही गंभीर विषय है, तथा आपदा के दौरान क्या करे? क्या न करे? इसके बारे में हर व्यक्ति को जानकारी होना अत्यावश्यक है एवं उनके द्वारा आपदा पूर्व तैयारी, तथा जोखिम न्यूनीकरण पर जोर दिया गया, ये भी बताया गया कि छोटी छोटी जानकारी होने पर आप अपनी एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं, तथा वहां उपस्थित लोगों से यह अपील किया गया कि अपलोग जो भी जानकारी प्राप्त करते हैं उसे समुदाय के लोगों के साथ साझा जरूर करे, उनके द्वारा संबोधन में बताया गया कि लोग वर्षा के समय भीगने से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण ले लेते है तथा बज्रपात/आकाशीय बिजली के शिकार हो जाते हैं अपनी जान भी गवां बैठते हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा एनसीसी, स्काउट गाइड एवं जीविका दीदियों की काफी सराहना की गई। बताया गया की किसी भी बड़े आयोजन में एनसीसी एवं स्काउट गाइड के वोलेंटियर मेहनत एवं सूझ बूझ से कार्यों का संपादन करते है जैसे देव छठ पूजा इत्यादि में। कार्यक्रम में उपस्थित एडीएम आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा भी भूकंप से

बचाव के टिप्स दिए गए। डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह द्वारा 2015 में बिहार में आए भूकंप पर अपना अनुभव साझा किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष, उदय गुप्ता द्वारा आपदा से पूर्व तैयारियों एवं नगर परिषद की भूमिका पर चर्चा की गई तथा नगर परिषद उपाध्यक्ष के द्वारा किसी भी आपदा में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर बात की गई। इसके पश्चात विदिसा सिंह, सिविल अभियंत्रण विभाग, इंजिनरिंग कॉलेज रफीगंज के द्वारा पीपीटी द्वारा भूकंप रोधी भवन निर्माण पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। मणिकांत, सलाहकार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन के संगठनात्मक ढांचा तथा कार्य कलापो के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सदर भी उपस्थित रहे तथा अंत में अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।