तजा खबर

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ जिला जज की बैठक

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष, श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने प्रकोष्ठ में आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक किया गया जिसमें अपर जिला सत्र न्यायाधीश अशोक राज, श्री पंकज मिश्रा, अमित कुमार सिंह, श्री रत्नेश्वर कुमार सिंह ,श्री धनंजय सिंह , नीतीश कुमार सुनील कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्री संतोष कुमार, अनुमण्डीय न्यायिक दण्डाधिकारी श्री योगेश कुमार मिश्रा, न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री नेहा दयाल, श्री सुदीप पाण्डेय, सचिन कुमार, शाद रज्जाक, कुमारी नेहा, इत्यादि उपस्थित थे । जिला जज के द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों से अपने न्यायालय से सम्बन्धित सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति करते हुए सम्बन्धित पक्षकार को इसकी सूचना देने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही चिन्ह्ति वादों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्राधिकार को यथाशिघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि समय रहते सम्बन्धित पक्षकारों से प्रि-काउन्सलिंग कर ज्यादा-से ज्यादा वादों का निष्पादन कराया जा सके। जिसपर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने न्यायालय में लम्बित सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति कर सम्बन्धित पक्षकारों को सूचना देने हेतु भरोसा दिया गया। साथ ही पुरी सूची प्राधिकार को उपलब्ध

कराने का आष्वासन दिया गया।
             विदित है कि दिनांक 11.02.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्राधिकार में वृहत रूप से तैयारी की जा रही है। सचिव द्वारा कहा गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों का निस्तारण सुलह के आधार पर कराने का एक सशक्त माध्यम है जिसमें सम्बन्धित को त्वरित न्याय प्राप्त होता है। जिला जज श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आम जन से भी अपील किया गया गया कि 11 फरवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठायें। किसी भी व्यक्ति को अपने सुलहनीय वाद का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं तो किसी भी कार्य दिवस में जिला विधिक सेवा प्राधिकार में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

150 thoughts on “राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ जिला जज की बैठक”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *