अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
अम्बा स्थित औरंगाबाद रोड़ में एक निजी क्लीनिक का शुभारंभ मकर संक्रान्ति के अवसर पर (रविवार)को डा०ब्रजेश के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नीरंजन सिंह,राहुल कुमार सिंह, बीक्रम कुमार , बासुदेव मिश्रा के अलावे शहर के दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर डा०ब्रजेश ने बताये की निजी क्लीनिक में कम खर्च पर बेहतर चिकित्सा सुविधा रोगियों

को उपलब्ध हो सके यह पहली प्राथमिकता होगा। इन्होंने बताये की इसीजी, ब्ल्ड जांच आदि की सुविधा भी उपलब्ध है तथा कम से कम दवा में रोगियों का इलाज हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।