अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
समाजवादी नेता शरद यादव जी के मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मानवाधिकार फाउन्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 शारदा शर्मा ने कहा कि माननीय नेता जी का अंतिम क्षण बहुत दुःख भरी बीता और उसी दुःख की घड़ी में मौत भी हो गई।सभी पत्रकार बंधुओ ने नेता जी के जीवनी के बारे में दुःख और सुख दोनो कड़ी दर्शाते हुए अपने अपने कलम बंद किए हैं। जेडीयू के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने यहां तक कह दिए कि ऐसी मौत किसी को न दे,क्योंकि जिसको समाजवादी नेता शरद यादव जी ने

राजनीतिक का ज्ञान देकर एक ऊंचे ओहदे पर पहुंचाया वह व्यक्ति हाल चाल तक नहीं लिया।नेता अपने दिन को याद करते हुए तड़पते हुए अपने शरीर से प्राण को अलविदा कह सदा के लिए दुनिया को छोड़ दिया।
डॉ0 शर्मा ने समाजवादी नेता शरद यादव जी के मौत से सभी नेताओं को सबक लेने की बात कही है उन्होंने कहा कि जिस को नेता बनाकर बडा ओहदा दिलाया वह नेता हाल चाल लेना भी उचित नहीं समझा। इससे स्पष्ट होता है कि

राजनीतिक एक सेवा नहीं बल्कि एक व्यवसाय है। सता में आओ और सिर्फ व्यवसाय करो यहां कोई किसी का नहीं है। नेता जी के तरह और भी कई सामाजिक नेता हुए और कई नेता सता से बेदखल है जिसे कोई सुधी लेने वाला नहीं है।
केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को ऐसे मामलो पर गंभीर होना चाहिए तथा समय समय सुधी लेते हुए सहयोग करना चाहिए।