अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में नये पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में प्रत्येक दिन अवैध बालू उत्खनन एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है और हर रोज पुलिस को अभूतपूर्व सफलता मील रही है। शुक्रवार को भी औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के जसोईया स्थित एल आई सी कार्यालय के नजदीक एक स्विफ्ट कार में

311लि०विदेशी शराब जप्त किया गया वहीं बालू के अवैध उत्खनन के विरुद्ध अभियान में दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से शराब कारोबारियों एवं बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।