औरंगाबाद: अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
12 जनवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा नगर परिषद औरंगाबाद अंतर्गत निर्माणाधीन अशोक भवन एवं औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रैन बसेरा का स्थल निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रैन बसेरा में रह रहे लोगों से मुलाकात की गई एवं लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके साथ ही रैन बसेरा में संधारित पंजीयों का अवलोकन किया गया एवं मौके पर उपस्थित नगर कार्यपालक पदाधिकारी, अजीत

कुमार को इसके लगातार संचालन एवं सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मी उपस्थित रहे।