औरंगाबाद 12 जनवरी 2023 : अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
12 जनवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा रमेश चौक पर अवस्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र का स्थल निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मंजू प्रसाद द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत संसाधन केंद्र का कार्य अंतिम चरण पर है एवं फिनिशिंग का कार्य जारी है। फरवरी 2023 तक इस भवन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा इस

भवन को यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्यालय कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, जिला अभियंता जिला परिषद, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।