अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के आदेशानुसार जिले के भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया अभियान के क्रम में 492 लीटर शराब एक मोटरसाइकिल दो ट्रैक्टर तथा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी प्रेस नोट से प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार ओबरा थाना द्वारा अवैध बालू खनन मामले में एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है जिसके विरूद्ध स्थानीय थाना में

प्राथमिकी दर्ज की जा रही है , नगर थाना द्वारा शराब निर्माण के विरुद्ध अभियान चलाकर 30 बोतल देशी शराब जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार की गई है इसी तरह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। प्रेस नोट में बताया गया है कि जिले में सघन वाहन जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा।