अम्बा,खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में इन दिनों शाम होते ही बिजली गुल हो जा रहा है जिससे हरद्ता बिजली ग्रीड से महराजगंज फीडर से आपूर्ति होने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों में शाम होते ही अंधेरा में डुब जाया करता है। बता दें कि ग्रामीण पुरी तरह से बिजली पर ही आधारित हो चुके हैं लेकिन बिजली बाधित रहने से घरेलू तथा कृषि कार्य पर प्रतिकूल असर तो पड़ रहा है तथा पढ़ने वाले बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में अनेकों ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग संपन्न अथवा सक्षम ब्यक्ती है वे तो वैकल्पिक ब्यवस्था किये हुए हैं लेकिन जो लोग वैकल्पिक ब्यवस्था करने में सक्षम नहीं हैं वैसे लोगों के समक्ष गंभीर

समस्या उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में हरद्ता बिजली ग्रीड के जेई ने खबर सुप्रभात को मंगलवार को बताये की ऊपर से ही बिजली कम मिलने के कारण विद्युत आपूर्ति में कटौती किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार द्वारा 24घंटे जहां बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सर्वाधिक समस्या तो इस क्षेत्र में कृषि कार्य तथा पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ रहा है।
ं