अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक सपना जी मेश्राम के आदेशानुसार बारुण थाना क्षेत्र के सोन दियारा में किए गए छापेमारी के क्रम में 5000 लीटर जावा महुआ को विनष्ट करते हुए शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया छापेमारी अभियान का नेतृत्व बारुण थाना अध्यक्ष कर रहे थे सोन

दियारा में शराब के विरुद्ध किए गए छापेमारी से फिलहाल सोन दियारा क्षेत्र में शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है