नबीनगर संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
अपराध की योजना बना रहे तीन आरोपी पुलिस को देख मौके से फरार हो गए जबकि अपना अवैध हथियार एवं कारतूस छोड़ गए। यह मामला नबीनगर थाना क्षेत्र के धनाव गांव के बधार की हैं। जहां गस्ती में गई पुलिस को देख आरोपी अचानक भागने लगे जिन्हें संदेह के आधार पर पीछा किया गया जिसमें इस दौरान थ्रीनट -पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस फेक फरार हो गए। इसके बाद उक्त हथियार एवं कारतूस को बरामद कर थाना लाया गया। वहीं मामले में फरार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज़ कर छानबीन की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गांव में एएसआई तारकेश्वर तिवारी एवं सशस्त्र बल गश्ती को लेकर गए हुए थे तभी उक्त गांव के बधार में तीन युवक पुलिस को देख अचानक भागने लगे जिन्हें संदेश के आधार पर पीछा किया गया जिसमें खुद को फसता देख आरोपी एक थ्रीनट -पिस्टल, एक देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस फेक मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि मामले में ऐसी आशंका जताई जा रही हैं कि ये तीनों किसी अपराध की योजना बना रहे हैं जो पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। वहीं मामले में अज्ञात आरोपियों की छानबीन की जा रही हैं।