संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
बिहार में गया से कुख्यात संगीन मामलों के अपराधी और बालू माफिया उमा सिंह को आज गया पुलिस ने धर दबोचा है। बालू माफिया उमा सिंह पर गया जिला के, विभिन्न थानों में दर्जनों कांड वॉन्टेड अपराधिक कांड दर्ज है। गया के नए एसएसपी आशीष भारती ने पदभार ग्रहण करते ही कुख्यात अपराधी और बालू माफिया उमा सिंह को धर दबोचने में बड़ी सफलता मिली है। मिले जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी उमा सिंह का गया पुलिस को वर्ष 1985 से तलाश थी लेकिन वह पुलिस पकड़ से बाहर था। कुख्यात अपराधी उमा सिंह के विरुद्ध गया जिले के भिन्न भिन्न थानों में अपराधिक मुकदमा दर्ज है।