गया संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सहिया गांव निवासी बबीता कुमारी ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बबीता द्वारा एसएसपी को दिए गए आवेदन में लिखा है कि बोधगया थाना के गाफा खुर्द के रहने वाला हृदय कुमार पिता बालो ठाकुर साकिन के साथ मेरा प्रेम-प्रसंग चल रहा था जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज से 2018 में शादी हुई थी। शादी के बाद तीन महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में ससुराल के द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने लगा और बोझा ढोने के बहाने घर से बाहर गए थे जो फिर वापस नहीं आया, उसके बाद

जब मोबाइल से बात हुई तो वह कहां गई हम तुमको अब छोड़ चुके हैं। उसके बाद हमने पति के विरुद्ध बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जिसका कांड संख्या 266/19 दर्ज है जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इधर हमे जानकारी मिला है कि मेरे पति किसी महिला के साथ शादी कर लिया है और उसके साथ ही रह रहा है।