अम्बुज कुमार, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के अम्बा के थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में इन दिनों लगातार शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अप्रत्याशित सफलता प्राप्त हो रही है। अम्बा स्थिति पीएनबी बैंक के नजदीक पुलिस ने झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज के तरफ से आ रही एक मारुति स्प्रो कार के चेकिंग कर 240लीटर शराब के साथ कार सहित चार शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार सभी चारो युवकों को न्यायिक

हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक राहुल कुमार पासवान पींटु पासवान,राजा प्रताप पासवान, नन्हकू पासवान सभी ग्राम घेउरा के निवासी हैं। बता दें कि पिछले दिनों अम्बा पुलिस द्वारा बाइक सवार दो युवकों के पास से भारी मात्रा में शराब देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। लगातार अम्बा पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से शराब कारोबारियों तथा शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है।