अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश पासवान ने जिला प्रशासन से कहा है कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के भयंकर प्रकोप स बचाव हेतु जिला भर के सभी चौक चौराहों एवं रैन बसेरा में अविलंब अलाव जलाने की व्यवस्था सुरू कर देना चाहिए साथ ही कमजोर वर्गों एवं गरीबों को कंबल तथा गर्म कपड़ों का वितरण आपदा राहत कोष से टास्क फोर्स गठित कर किया जाना चाहिए।
डॉ पासवान ने कहा है कि चूंकि लगातार ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है ऐसे में सरकार एवं प्रशासन का दायित्व है की बड़े पैमाने पर हर पंचायत स्तर पर अलाव जलाने एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया जाना अत्यावश्यक है। ताकि इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से खासकर चौक चौराहों तथा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को राहत मिल सके। वैसे भी सरकार कहती हैं कि सरकारी खजाने पर आपदा प्रभावित लोगों को राहत पाने का पहला अधिकार है। इसलिए जिला प्रशासन तुरंत ठंड से बचाव हेतु राहत कार्य चलाना सुनिश्चित करें।