औरंगाबाद खबर सुप्रभात
29वी वाहिनी, एसएसबी,गया के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देशानुसार ’ए ’ समवाए भलुआही द्वारा देव प्रखंड के बनुआ पंचायत के पक्कापर और आस पास के गांवों में जन कल्याणकारी योजना के तहत विभिन्न जनउपयोगी वस्तुओ का वितरण किया गया। रोजमर्रा के जीवन में काम आने वाले सामना जैसे कंबल,रेडियो,कुदाल,फावड़ा, हसुआ,खुरपी, इत्यादि का वितरण पक्का गांव के अति गरीब जरूरतमंद किसान परिवारों के बीच एसएसबी जवानों द्वारा किया गया।

एसएसबी भालुआही कैंप के कमांडर श्री रवि कुमार के नेतृत्व में यह वितरण करवाया गया। इस जन कल्याणकारी कार्य में बनूआ क्षेत्र के करीब 100 से ज्यादा परिवार लाभान्वित हुए। ग्रामीणों ने एसएसबी भालुआही के द्वारा समय समय पर इस तरह के समाजसेवी कार्यों को बहुत सराहा और नक्सल विरोधी अभियान में एसएसबी के योगदानों की भी प्रशंसा की। श्री रवि कुमार ने आमजन को यकीन दिलाया कि इसी तरह से एसएसबी जनता के हित और सुरक्षा के लिए हमेशा मेहनत करते रहेगी और क्षेत्र में अमन और शांति बनाए रखने में अपना पूर्णतः योगदान देते रहेगी।