केन्द्रीय न्यूज डेस्क खबर सुप्रभात
आज दिनांक 31 दिसम्बर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना सप्ताह का समापन सीपीआई कार्यालय यमुनानगर में किया जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड सोमनाथ रादौर ने कि व मुख्य अतिथि कॉमरेड दरीयाव सिंह कश्यप राज्य सचिव भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने व अन्य कॉमरेड गुरभजन सिंह, विपिन बरार, वरयाम सिंह, अरुण कुमार, नीरज चौहान, नीलम संधू, हरभजन सिंह संधू, धर्मपाल चौहान ने संबोधित किया व मंच का संचालन हरभजन सिंह संधू ने किया, वक्ताओं ने कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास व संघर्षों का विस्तार से जिकर किया तथा, आने वाले समय में सरकार के द्वारा बीपीएल कार्ड काटने व आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को खराब करने, बढ़ती मंहगाई व बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषण के खिलाफ।
कॉमरेड नीलम संधू ने अपने संबोधन में कहा व मांग की, की हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा महिला कोच के साथ झेड़खानी करने के खिलाफ कार्यवाही की जाए व महिलाओं की रक्षा की जाए उन्होंने यह भी कहा कि वह हरियाणा महिला सभा की ओर से डीजीपी हरियाणा से यह मांग करती है कि उपरोक्त मंत्री के खिलाफ जांच करके एफआईआर दर्ज करे व उन कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच करके कार्यवाही की जाए जो महिला द्वारा आरोप लगाया गया की जब

महिला के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने महिला की कोई मदद नहीं की। विपिन बरार ने बताया कि बेरोजगारों को सक्षम योजना के नाम पर असक्षम बनाया जा रहा है व उन्होंने मांग की की देश में बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर देश में भगत सिंह नेशनल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट लागू किया जाए, ताकि हर एक बेरोजगार को रोजगार की गारंटी मिल सके, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने देश के अंदर एकता व भाईचारा कायम करने व संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने व कम्युनिस्ट पार्टी एंवम उसके संगठनों को मजबूत करने व देश के अंदर फासीवादी सरकार के खिलाफ, देश के अंदर वामपंथी जनतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष ताकतों को इकठ्ठा करने का आवाहन किया।