औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद डाल्टेनगंज पथ पर चतरा मोड़ के पास गिट्टी लदी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक चालक का मौत घटनास्थल पर हो जाने का खबर है। ट्रक चालक की पहचान पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव निवासी बूटन साव के 40 वर्षीय पुत्र अकलू साव के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अकलू झारखंड राज्य के छतरपुर से गिट्टी लेकर पटना के लिए चला था। लेकिन जैसे ही चतरा मोड़ के समीप पहुंचा कि अचानक उसकी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई और वह हादसे का शिकार हो गया जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हादसे की सूचना थाना को दी गई। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के मुआवजे की मांग की है।