अम्बा संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
सात न्यू स्टार फुटबॉल क्लब कुटुंबा के तत्वाधान में शुक्रवार को अति प्राचीन गढ़ कुटुंबा खेल मैदान मे अंबा और देव प्रखंड के नरची के बीच फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। मैच का उद्घाटन कुटुम्बा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के विधानसभा में सचेतक राजेश राम ने किया। अंबा की टीम ने एक गोल से जीत हासिल किया। मैच के शुरुआती पांच मिनट में ही अंबा की टीम ने एक गोल से बढ़त बना ली थी। हालांकि मैच काफी दिलचस्प रहा काफी प्रयास करने के बाद भी देव की टीम बढ़त बनाने में असफल रही। मैच के समापन पर विधायक ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को

सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने कमेटी के सदस्यों को मैच के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए तारीफ़ किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। इस दौरान प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, कांग्रेस नेता रामाकांत पांडेय, अजय राम, कुटुंबा मुखिया प्रतिनिधि चुनमुन सिंह, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर सिंह, कंचन गुप्ता, कन्हैया कुमार, राजू रंजन कुमार, सुनील कुमार समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे।