औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
विभिन्न अपराधों में महिनों से फरार चल रहे वारंटियों को धर पकड़ को लेकर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दो अलग-अलग थानों की पुलिस द्वारा तीन वारंटियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार रिसिअप एवं कासमा थाना की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में रिसिअप थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए दो वारंटी की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी संटू एवं पंकज के रूप में की गई है। एक अन्य जानकारी के अनुसार कासमा थाना की पुलिस द्वारा पकड़े गए एक वारंटी की पहचान मंझौली गांव निवासी लालिन पासवान के रूप में की गई है। पकडे गए वारंटियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार इन सभी वारंटियों के विरुद्ध न्यायलय से वारंट निर्गत किया गया था जिसमें ये पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गई। इसके बाद तीनों पकड़े गए।
