देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के देव थाना के पुलिस ने लगातार शराब के खिलाफ अभियान चला रही है और शराब कारोबारी को धर दबोच रही है लेकिन शराब कारोबारी पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। शनिवार के दिन भी गुप्त सूचना के आधार पर देव थाना की पुलिस ने देव दिवान बिगहा से 375 ml 24 बोतल, एक शराब कारोबारी के पास से काला रंग का पिठु बैग से शराब बरामद किया है।जनकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि कन्हैइया मोड़ से दिवान बिगहा की तरफ से एक शराब करोबारी पिठु बैग से

विदेशी शराब लेकर जा रहा है।सूचना का सत्यापन करने के लिए देव थाना की गस्ती गाड़ी दिवान बिगहा पहुँची तब शराब कारोबारी दिवान बिगहा के पास अपना बैग रख कर फरार हो गया।बैग को बरामद किया तो बैग से 375ml के 24 बोतल इम्पेरियल ब्लू शराब बरामद हुआ।शराब बरामद करने के बाद पुलिस कारोबारी की पहचान में जुट गई है।