अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
24 दिसंबर को अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं वोटर लिस्ट के फॉर्म्स की जांच हेतु सभी प्रखंड स्तरीय प्राधिकृत पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी एमएलसी(शिक्षक) चुनाव से संबंधित मतदाता सूची के अद्यतीकरण पर चर्चा की गई। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में सुधार एवं दावा आपत्ति की जांच हेतु स्वीकृत विद्यालयों एवं कॉलेज की सूची उपलब्ध कराई गई। अपर समाहर्ता द्वारा मतदाता सूची में डुप्लीकेशन पर भी चर्चा की गई एवं उपलब्ध कराए गए 256

ऐसे मतदाताओं की पहचान कर मतदाता सूची से ऐसे नामों को हटाने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार, डीएम प्रोफेशनल मणिकांत कुमार, सभी प्रखंड स्तरीय प्राधिकृत पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।