निशांत कुमार, खबर सुप्रभात
उद्योग विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव के आदेशानुसार 21दिसम्बर को मुद्रा योजना के ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प का आयोजन औरंगाबाद जिला उद्योग केन्द्र के सभागार में संपन्न हुआ। कैम्प का विधिवत उद्घघाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त डीपीएम जीविका, एसबीआई के आर एम तथा डीसीओ के अलावे सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और जिला से आते लाभुक गण उपस्थित रहे। कैम्प में शाखाओं से

58पीएम जीवी लाभुकों को पांच करोड़ अठाइस लाख चालीस हजार रुपए का भुगतान किया गया। मुद्रा बुनकर के तहत भीन्न भीन्न शाखाओं से 20 लोगों का स्वीकृति पत्र किया गया जिसमें तीन को स्वीकृति पत्र दिया गया। जिला अधिकारी ने हर हाल में लक्ष्य प्राप्ति का आदेश दिए।