नबीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के नबीनगर में नगर पंचायत का चुनाव 18दिसम्बर (रविवार) को चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। सुबह में ठंड होने के कारण मतदान का गती मंद रहा लेकिन दोपहर से मतदान का गती धिरे धिरे रफ्तार पकड़ा और कूल मतदान का प्रतिशत 59.41रहा। मतदान केन्द्रों पर दणडाधिकारी के साथ साथ पर्याप्त रूप से सुरक्षाकर्मी भी तैनात किया गया था।पुरे नगर क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया था ताकि उपद्रवी कहीं भी गड़बड़ी नहीं फैला सकें। मतदाताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रहा था। मतदाताओं का चुनाव आयोग के प्रति गुस्सा इस बात के

लिए था कि आखिर एवीएम में नोटा का आप्शन क्यों नहीं है? एक मतदाता वेदप्रकाश सिंह ने कहा कि उनके पसंद के एक भी प्रत्याशी नहीं है इसलिए नोटा का इस्तेमाल करना था लेकिन अब मैं क्या करूं यह समझ से परे है। उन्होंने मिडिया के माध्यम से गुहार लगाते हुए चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया है तथा कहा कि इसके लिए न्यायालय भी जायेंगे।