खबर सुप्रभात, औरंगाबाद
18 दिसम्बर को औरंगाबाद जिले में नगर निकाय का चुनाव चाक चौबंद सुरक्षा ब्यवस्था के बीच शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। समाचार लिखे जाने तक जिले के किसी भी क्षेत्र से अप्रिय घटना का खबर प्राप्त नहीं है। औरंगाबाद जिले में नगर निकाय के पांच क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। सुबह ठंड के वजह से मतदाताओं का बूथ पर संख्या कम देखा गया लेकिन जैसे जैसे धुप निकलते रहा और ठंड का

असर कम हुआ तो बुथों पर मतदाताओं का भीड़ उमड़ने लगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए पुरे जिला में बूथों पर दणडाधिकारी के साथ सुरक्षा मे पुलिस बलों को लगाया गया था।शहर में पुलिस गश्त कर रहा था और जिले के आलाधिकारी डीएम, एसपी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी बारी बारी से बुथों का दौरा कर स्थित का जायजा लेते देखे गए।जिले के जिन पांच जग नगर निकाय का चुनाव संपन्न हुआ

उनमें नगरपरिषद औरंगाबाद, नगर पंचायत रफीगंज, नगर पंचायत देव एवं नगर पंचायत बारुण शामिल है। जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय औरंगाबाद से जारी प्रेस नोट के अनुसार औरंगाबाद नगरपरिषद चुनाव में 46.67, रफीगंज नगर पंचायत में 53.15, नबीनगर 59.41 देव 64.86 एवं बारुण 65.47 प्रतिशत मतदान हुआ है।