आलोक कुमार, केन्द्रीय न्यूज डेस्क
औरंगाबाद जिले के दक्षिणी क्षेत्र जो कि जंगल और पहाड़ी इलाका है इन इलाकों में विगत एक सप्ताह से हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। जानकारी के अनुसार कहीं आदमियों पर देखते ही धावा बोल रहा है तो कुछ जगहों पर बाइक को भी छती ग्रस्त कर चुका है न जाने किसान के खेतों में लगे फसल कितना बर्बाद किया होगा इसका विस्तृत

जानकारी नहीं मिल सका है लेकिन अनुमानतः लाखों रुपए का फसल बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिला के देव, मदनपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हाथियों का झुंड द्वारा तबाही मचाने का खबर प्राप्त हो रहा है। सप्ताह बीत जाने के बावजूद संवाद लिखे जाने तक हाथियों के झुंड़ को अभी तक नियंत्रण नहीं किया जा सका है।