निशांत कुमार , खबर सुप्रभात
11 दिसंबर को अंबा प्रखंड के मनरेगा भवन में बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ की बैठक मंजू कुमारी प्रखंड अध्यक्ष के अध्यक्षता में की। गई।संचालन प्रखंड सचिव प्रियंका कुमारी ने किया ।उपस्थित सदस्यों ने संघ के मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सरकार सेविका सहायिका के साथ हक मारी कर रही है काम चार घंटा के जगह पर 24 घंटा ले रही है काम के बदले सम्मान जनक मांदे नहीं दे रही है अभी जो मानदेय मिलता है वह एक दैनिक मजदूर के मजदूरी से भी कम है ।संघ बाध्य होकर कठोर आंदोलन करने का निर्णय लेते हुए 2जनवरी से 8 जनवरी तक केंद्रों पर काला बिल्ला लगाकर काम करेगी एवं 9जनवरी को प्रखंड के परियोजना कार्यालय पर एक दिवसीयविशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।जिसमें सभी संघ के लोग एक

मंच पर आकर अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठेंगे ।प्रखंड अध्यक्ष मंजू कुमारी ने कहा कि प्रखंड में कुछ लीडरों का पद रिक्त था जिसे सर्व समिति से चयन करते हुए रूबी यादव को उपाध्यक्ष ,सोनी कुमारी को संजूक्त मंत्री ,मिर्दुला शर्मा को सम्मानित अध्यक्ष,लीला कुमारी अर्चना कुमारी सहित और सेविका को कार्य करनी का चयन किया गया है। मौके पर जिला अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह,राधिका देवी,सोनी कुमारी,सहित सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थी।