अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
10 दिसंबर को बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ का बैठक संघ के सम्मानित अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में शहर के पार्टी कार्यालय औरंगा बाद में की गई। संचालन दिनेश कुमार ने किया बैठक में सभी उपस्थित लीडरों ने मीना कुमारी को दुबारा संघ के सूबे बिहार के महा मंत्री बनाए जाने पर बधाई देते हुए चांदी का कलम,तलवार ,एवम माला देकर सम्मानित किया। विदित हो कि संघ द्वारा मानदेय बढ़ाने एवम लंबित मांगों की पूर्ति हेतु सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का सभी घटक दल एक साथ मिलकर महा मंत्री मीना कुमारी के पहल पर एक मंच पर आकर पूरे बिहार में एक साथ कठोर आंदोलन किया जाएगा।2जनवरी से 8जनवरी तक सेविका सहायिका काला बिल्ला लगाकर केंद्र पर काम करेगी ,9जनवरी को प्रखंड के परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा उससे भी सरकार नहीं मानी तो 19 तारिक को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन उसके बाद भी सरकार बात नहीं मानी तो दो दिवसीय विधान सभा को घेरा जाएगा उसके बाद

भी संतोष जनक सरकार से वार्ता नहीं होती है तो महा मंत्री ने कहा कि सेविका सहायिका बाध्य होकर विधान सभा के समक्ष अनिश्चित कालीन महापड़ाव पर बैठ जाएगी ।इसकी सारी ज़बाब देही बिहार सरकार को होगी । मौके पर जिला सचिव देव वली सिंह,नंदू मेहता,कोसाधेयक्छ शंकर प्रसाद, उमा सिंह ,उपेंद्र कुमार सिंह,बिमला कुमारी, संजू कुमारी ,अर्चना कुमारी,प्रेमशीला कुमारी राधिका देवी,सुनीता कुमारी, पूनम बाली,सुचिता कुमारी , उप जिला मंत्री गुड्डी कुमारी,मंजू कुमारी ,प्रियंका कुमारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।