देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिला के देव थाना के पुलिस ने शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। बृहस्पतिवार के दिन देव थाना के पुलिस ने दीवा गस्ती के दौरान ए एस आई कृष्णा कांत सिंह, पुलिस के जवान डब्लू कुमार, विष्णु देव यादव, नेहा कुमारी ने गस्ती के दौरान चेता बीघा गांव पानी टंकी के पास से एक लाल रंग की यामाहा मोटरसाइकिल के साथ 56 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। वहीं शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। देव थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि दीवा गश्ती में ए एस आई कृष्णा

कांत सिंह निकले हुए थे। उसी बीच चैता बीघा गांव के पास दो शराब कारोबारी लाल रंग की यांमांहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर काला रंग के बैग में पॉलिथीन में बांधकर शराब लेकरह देव की ओर आ रहे थे। पुलिस गाड़ी को देखकर शराब कारोबारी ने गाड़ी एवं शराब को छोड़कर भागने लगे उसके पीछे पुलिस के जवान खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।