हसपुरा संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
प्रखण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित
हसपुरा औरंगाबाद आससे नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से भारतीय युवा मंच द्वारा हसपुरा खेल के मैदान में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का उदघाटन प्रखण्ड प्रमुख विजय यादव,पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, जिला परिषद प्रतिनिधि अख़लाक़ खाँ और समाजसेवी शम्भू शरण सत्यार्थी,अमृता कुमारी द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विजय यादव ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।अखलाक खाँ और संजीत शर्मा ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस तरह का प्रतियोगिता कराया जाना सराहनीय कदम है।
कबड्डी प्रतियोगिता में दक्ष युवा क्लब विजेता एवं सन साइन क्लब उपविजेता हुआ।
दौड़ प्रतियोगिता लड़की दो सौ मीटर में
रूपा कुमारी प्रथम,सलोनी कुमारी द्वितीय ज्योति रानी तृतीय सौ मीटर दौड़ में आरती कुमारी प्रथम,द्वितीय ज्योति रानी,मधु और हँसी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दौड़ प्रतियोगिता लड़का में प्रथम सौरभ कुमार,द्वितीय यासीन तृतीय प्रिंस कुमार

दो सौ मीटर दौड़ लड़का में जावीद प्रथम,समर द्वितीय और तृतीय अलकमा ने प्राप्त किया।
गोला फेंक में लड़की प्रतिमा कुमारी प्रथम,द्वितीय फरहद बानो लड़का में अमित कुमार प्रथम,दीपक कुमार द्वितीय
वॉली वॉल में वाइ एस पी विजेता घोषित हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शहबाज मिनहाज,जयप्रकाश कुमार,अंकित कुमार,सरोज कुमार,आदित्य कुमार,मनोज कुमार,उपेंद्र कुमार ,सुशील कुमार,मन्टु कुमार,विकास कुमार ,अरविंद कुमार,मनीष कुमार,अभिषेक कुमार,गजेंद्र कुमार,अम्बर मैम का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर राजद अध्यक्ष मनीष कुमार भी उपस्थित थे।