नवीनगर से वेदप्रकाश का रिपोर्ट
गजना महोत्सव नवीनगर आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश के प्रबुद्ध समाजसेवी रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में गजना धाम परिसर में संपन्न हुई।न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया गजना महोत्सव आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद में बिहार सरकार से 2500000 रुपए आवंटन देने की अनुशंसा है परंतु अभी तक प्राप्त नहीं हुआ।अतः आवंटन के प्रत्याशा में अब महोत्सव 28 ,29 और 30दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया।उक्त महोत्सव में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को तरजीह देने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक ,बौद्धिक और खेलकूद के कार्यक्रम कराने का रूपरेखा तय किया गया। साथ ही औरंगाबाद जिला और पलामू जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक जगहों से परिचित कराने के लिए प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया।और गजना धाम आधारित गीत बनाकर स्थानीय कलाकारों से प्रस्तुत कराने का निर्णय लिया गया। बेहतर गीतों को न्यास समिति के खर्च पर कैसेट बना कर उसे प्रचारित प्रसारित

करने का निर्णय लिया ।अन्य प्रस्ताव के द्वारा बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री और सचिव से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर आवंटन प्राप्त करने का भी निर्णय लिया गया।बिदित हो कि गजना महोत्सव 2004 से ही लगातार आयोजित हो रहा है । उक्त महोत्सव का मुख्य उद्देश्य स्थानीय छात्र छात्राओं, कलाकारों,उत्पादों आदि को मंच प्रदान कर हाइलाइट करना है।बैठक में भृगुनाथ प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार सिंह,अरुण मेहता ,कर्मदेव राम अरविंद पासवान ,राजकुमार रजक, संतोष पांडेय पुजारी ,सत्येंद्र प्रसाद सिंह,रामराज मेहता आदि उपस्थित थे।