तजा खबर

पढ़ो वहां पूछने की आजादी है जहां

देव संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के  आदित्या एसडी क्लासेस में Result महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस में बच्चे ने बहुत ही बड़ चढ़ के भाग लिया आज के कार्यक्रम को उद्घाटन देव थाना प्रभारी मनोज पांडेय द्वारा
दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बच्चों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी वर्ग-8 के खुशी कुमारी डांस, में वर्ग – 10 के अंशु कुमारी संगीत में (मां तो मां होती हैं)
वही मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस में बहुत ही बच्चें भाग लिया इस में से टॉप 10 का सम्मानित किया गया प्रथम स्थान कंचन कुमारी, दिवतीय स्थान बुशरा प्रवीण, तृतीय स्थान कल्याणी कुमारी
और सभी को सतवाना पुरस्कार दिया गया
आदित्या एसडी क्लासेस में कुछ दिन पहले एक प्रतियोगिता हुआ था उसका रिजल्ट भी दी गई जिसमे से क्लास 10 के प्रथम स्थान रानी कुमारी, द्वितीय स्थान सुहाना , तृतीय स्थान अनुष्का पटेल और सभी बच्चों को सतवना पुरस्कार दिया गया इसी प्रकार भी सभी वर्ग का रिजल्ट दिया गया ।
हमारे इस कार्यक्रम में  सहयोगी शिक्षक भी सम्मिल रहे

हिमालय पब्लिक स्कूल के प्रमोद सर, मनीष सर, राकेश सर, शिवम सर, रंजीत सर, पूरंजय सर, प्रमोद सर (SDAV) , केतकी के हाई स्कूल के पंकज सर पूर्वी केतकी के मुखिया धीरेंद्र सर, इसरोर पंचायत के मुखिया पंकज सिंह, देव के आलोक सिंह, और कई शिक्षक भी रहे
वही बच्चे ने सास्कृतिक कार्यक्रम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया
आदित्या एसडी क्लासेस के एक ही मंत्र है हम योग्य नहीं सफ़ल बनाते हैं, पढ़ो वहा जहां पूछने की आजादी है
आदित्या एसडी क्लासेस के संचालक आशुतोष सर के मार्ग दर्शन में पुरा कार्य संपन्न हुआ
सह -संचालक संतोष कुमार कहा कि
हम शिक्षा से एक एक बेहतरीन समाज बनाएंगे इस लिए सभी बच्चों को निःशुल्क किताब दिए ” हारिए न हिम्मत।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *