गोह संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
रविवार को गोह-उपहारा पथ पर बैजलपुर मोड़ के समीप दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इससे तीन लोग घायल हो गए। गंभीर हालत में तीनों को गया रेफर किया गया है. घायलों में गोरकटी निवासी रंजन कुमार, अनिल

कुमार व बिलारु गांव के नंदलाल पासवान शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रंजन कुमार व अनिल कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल से आवश्यक काम से जा रहे थें, जैसे ही बैजलपुर मोड़ के समीप पहुँचा तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई, जिससे तीनों

लोग घायल हो गए। टक्कर ऐसी थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इधर दोनों बाइक को उपहारा पुलिस कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।