गोह संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
गोह (औरंगाबाद) पुलिस ने गुप्त सूचना पर अवैध रूप से बालू लदा तीन ट्रैक्टर को धोबी टोला के समीप अवैध बालू परिवहन करते जब्त किया है। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर की सूचना जिला खनन विभाग को दी गई है। वहीं औरंगाबाद के खनन निरीक्षक दानिश आलम के बयान पर कांड संख्या 339/22 दर्ज किया गया है। जिसमें ट्रैक्टर चालक देवहरा निवासी विकास कुमार रोहित कुमार एवं राकेश कुमार तथा ट्रैक्टर मालिक को आरोपित किया

गया है। कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई चंद्रशेखर कुमार ने आरोपी चालक विकास कुमार रोहित कुमार एवं राकेश कुमार को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। खनन अधिनियम के तहत अवैध बालू के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है। जिससे बालू विक्रेताओं में दहशत व्याप्त है।