निशांत कुमार खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुको को समय पर पैसा का भुगतान नहीं होने के कारण आवास निर्माण महिनों बित जाने के बाद भी पुरा नही हो सका।फल स्वरुप ठंड के मौसम में भी लाभुक तम्बू लगाकर रहने के लिए बेवस और लचार बने हुए हैं।

एक तरफ सरकार गरीबों को पक्का मकान बनाने का दावा कर रही है वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा आवास सहायक के लपरवाही का आलम यह है कि लाभुको को समय पर पैसा का भुगतान नहीं होने से आवास निर्माण अधर में पड़ा हुआ है।