मत्स्य विभाग, औरंगाबाद के तरफ से 90 मत्स्य कृषकों को भ्रमण दर्शन कार्यक्रम के तहत 21 नवंबर को जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मोहनपुर मत्स्य बीज हैचरी, नालंदा के लिए रवाना किया गया।
औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट आज किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने 31/1990 में निर्णय पर सुनवाई करते…