देव से अभीषेक का रिपोर्ट
20 नवम्बर दिन रविवार उधयम चंद्र स्मृति पुस्तकालय के तत्वाधान में निःशुल्क प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन देव के राजा जगरनाथ हाई स्कूल में सम्पन हुआ क्लास 6 से 12 तक के बच्चो का यह प्रतियोगिता परीक्षा हुआ जिस में कुल 3000 छात्र छात्राओं ने भाग लिया पूरे प्रखण्ड से बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए इस कार्यक्रम के प्रायोजक श्री लछुमन प्रसाद गुप्ता है । इस कार्यक्रम को

सफल बनाने में पुस्तकालय के सचिव श्री सुधीर सिंघ अध्यक्ष रमेश शर्मा मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार , संयोजक गुड्डू रॉय , शिक्षक राज कुमार , दीलिप राज , घुरा कुमार , आदि शामिल हुए परीक्षा फल का प्रकासन और पुरुस्कार वितरण 26 नवम्बर संबिधान दिवस के अवसर पर किया जाय गा ।