औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्वच्छता को अपने जीवन में प्राथमिकता दें,
सार्वजनिक सम्पत्ति के प्रति सकारात्मक सोच रखते हुए उसे गंदगी से बचाने का दायित्व आप सभी का भी है, व्यवहार न्यायालय परिसर और नये नवनिर्मित न्यायालय विल्डिंग में कहीं पर भी पान गुटखा खैनी खाकर न थुकें , बाथरूम ,पानी नल को स्वच्छ रखने में सहयोग करें ये आपके सुविधा के लिए है दुप्रयोग न करें ,आपस में भी साफ सफाई के प्रति
जागरूकता फैलाएंगे, अंत में कहा कि नये विल्डिंग के लिफ्ट में पांच से अधिक व्यक्ति एक साथ न जाए तथा वरीय अधिवक्ता व ताईद
को लिफ्ट के आवागमन में प्राथमिकता दें,यह जानकारी पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी