अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
18 नवंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी एवं न्यायालय से संबंधित अन्य मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वरीय पदाधिकारी, विधि शाखा, डा फतेह फैयाज द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिले में सभी विभागों को मिलाकर कुल 280 सी डब्ल्यू जे सी एवं कुल 7 एमजेसी के मामले लंबित हैं जिसकी विभाग वार जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। बैठक ने सभी पदाधिकारियों/ विभागाध्यक्ष के साथ उनके विभाग में लंबित सी डब्ल्यू जे सी एवं एमजेसी की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई एवं लंबित वादों में यथाशीघ्र तथ्य विवरण तैयार कर माननीय उच्च न्यायालय में प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा एमजेसी के मामलों में विशेष रूचि लेकर माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन कराते हुए तथ्य विवरण तैयार कर प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश संबंधित

पदाधिकारियों को दिया गया। इस बैठक वरीय प्रभारी विधि शाखा डा फतेह फैयाज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रचना, खनिज विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।