अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
17नवम्बर को औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित विराट कोचिंग सेंटर में राज्य कर आयुक्त औरंगाबाद अंचल प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया। छापेमारी अभियान में सुनील कुमार के अलावे सहायक आयुक्त सुशील कुमार सुमन, मनोज कुमार पाल एवं बबीता कुमारी और सुजीत कुमार शामिल थे। ज्ञात हो कि जिस कोचिंग संस्थान का वार्षिक टर्न ओवर 20 लाख से ज्यादा का है उसे जी एस टी के तहत निबंध कराना अनिवार्य है। लेकिन उक्त कोचिंग संस्थान का वार्षिक टर्न ओवर 20लाख से ज्यादा होने के बावजूद जी एस टी के तहत निबंधन नहीं कराया गया था।

जिसके विरुद्ध बिहार माल एवं सेवा कर के तहत छापेमारी किया गया। छापेमारी का खबर पुरे जिला में जंगल के आग के तरह फैल गया जिससे अन्य कोचिंग संस्थान के संचालकों में भय और दहशत ब्याप्त हो गया है।