अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात
14 नवंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा बैठक आज एवं आईसीडीएस की समीक्षा बैठक कल आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त विधि शाखा प्रभारी को दिनांक 18 नवंबर 2022 को CWJC/MJC की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विगत पंचायत चुनाव के दौरान लंबित विपत्रों का भुगतान कर नियमानुसार राशि की निकासी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी अंचल अधिकारियों को पंचायत सरकार भवन से संबंधित भूमि की एनओसी का लंबित प्रतिवेदन यथा शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को मोबाइल टावर की एनओसी से संबंधित लंबित प्रतिवेदन को यथाशीघ्र उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी को विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में गांधी मैदान अथवा गेट स्कूल में नियोजन मेला आयोजित करने का निर्देश दिया गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सतीश कुमार को जाति आधारित गणना हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को बकाया विद्युत विपत्रों से संबंधित प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। आपदा सलाहकार, मणिकांत कुमार को सड़क दुर्घटना रिपोर्ट एवं विभिन्न आपदाओ से संबंधित रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया जिला पदाधिकारी द्वारा अन्य सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीओ राजीव रंजन, एडीसीपी अनिता कुमारी, डीपीओ आईसीडीएस रचना एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।