औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे सात सुनील कुमार सिंह ने नियमित जमानत याचिका 1223/22 में सुनवाई करते हुए मदनपुर थाना प्रभारी को शौकोज किया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि मदनपुर थाना कांड संख्या 483/22 में अभियुक्त जेल में बंद हैं,
उसकी जमानत याचिका 14/10/22 से लम्बित है कोर्ट द्वारा अभियुक्त की केश डायरी,इंजरी रिपोर्ट , अपराधिक इतिहास की मांग की गई थी,19/10/22,20/10/22,01/11/22 तथा 07/11/22 को थाना प्रभारी से मांग की जाती रही किंतु आज तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया जो न्यायिक आदेश का अवमानना प्रतित होता है अतः न्यायालय ने कहा

कि आप अगली तिथि 15/11/22 को संदेह उपस्थित होकर आदेश के अवहेलना के कारणों का स्पष्टीकरण दे और उल्लेखित दस्तावेज पेश करें अन्यथा न्यायालय अन्य न्यायिक आदेश जारी कर सकता है