अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
10 नवंबर को संयुक्त कृषि भवन, औरंगाबाद के सभाकक्ष में कृषि सांख्यिकी अंतर्गत फसल कटनी प्रयोग से संबंधित प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला सांख्यिकी कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा संपन्न किया गया। जिसमें प्रखंड ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा एवं गोह प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी श्री रणवीर सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री सतीश कुमार और अवर सांख्यिकी पदाधिकारी ब्रजेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य

कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में फसल कटनी के तकनीकी पहलुओं एवं इसे सही-सही कैसे संपादित किया जाए प्रोजेक्टर एवं वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । सभी प्रशिक्षणार्थियों को यादृच्छिक विधि से पंचायतों में फसल कटनी प्रयोग कैसे संपन्न कराया जाए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।