अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
9 नवंबर को औरंगाबाद जिलेंके प्रखण्ड नवीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्माणाधीन आवासों के अन्तर्गत पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश का आयोजन ग्राम पंचायत रामपुर के महुली ग्राम में किया गया।

इस दौरान कुल 09 पूर्ण आवासों का गृह प्रवेश जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा लाभुकों को आवास का चाभी प्रतीक के रूप में देकर किया गया। गौरतलब हो कि प्रखंड नवीनगर में वितीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य 7604 के विरुद्ध 5634 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है।

गृह प्रवेश कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त औरंगाबाद अभ्येंद्र मोहन सिंह, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, डीपीओ मनरेगा विजय सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवीनंगर देवानंद कुमार सिंह, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, लेखा सहायक एवं ग्रामीण आवास सहायक आदि उपस्थित रहे।