हरिहरगंज से राजेश कुमार गुप्ता का रिपोर्ट
पीपरा प्रखंड के बांसदोहर गांव के समीप सोमवार को वैष्णव पेट्रोल पंप का पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से लोगों को सुविधा होगी। सुदुरवर्ती क्षेत्रों में पेट्रोल पंप की आवश्यकता है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष विजयानन्द पाठक ने कहा कि पेट्रोल पंप खुलने से प्रखंड क्षेत्र का विकास होगा। इससे पहले पंप संचालक भाजपा नेता रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सही मानक व गुणवत्ता के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधा देंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार सिंह, भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल संजय कुमार सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रदेश

कार्यसमिति सदस्य कामेश्वर कुशवाहा, किसान मोर्चा राष्टीय कार्यकरणी सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पांडेय, पलामू जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, अरुण मिश्रा, रंजीत बहादुर सिंह, संदीप पासवान, मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, दिनेश गुप्ता, सत्येंद्र पासवान, हरिओम सिंह, राजन सिंह उर्फ भोलू बाबू , मिट्ठू सिंह, लड्डू सिंह, युवराज सिंह, अशोक सक्सेना, मुन्ना सिंह, सुनील सिंह, मनोज सिंह, बबलू सिंह, जनेश्वर भुइयां, शिक्षक संतोष कुमार राय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थें।