अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
7 नवंबर को जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी विभागों का समन्वय सह फॉलो अप बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से उनके विभागीय पत्रों एवं लंबित कार्यों के आलोक में चर्चा की गई एवं लंबित कार्यों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, वरीय उप समाहर्ता सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, एडीएसएस अमृत ओझा, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, डीपीओ राजीव रंजन एवं वीसी के माध्यम से अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।