औरंगाबाद खबर सुप्रभात
कुटुम्बा विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजेश कुमार ने औरंगाबाद जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए आरोप लगाये हैं कि देव, कुटुम्बा, नबीनगर प्रखंड के कई पंचायत सुखे के चपेट में है लेकिन सुखाग्रस्त पंचायतों और गांवों का जो सर्वे कराया गया है उसमें अधिकांश गांवों का नाम सूची से गायब है। विधायक द्वारा जिला पदाधिकारी को लिखे गए पत्र में उल्लेख है कि गांवों का दौरा करने के क्रम में किसानो

ने बताया कि सुखाग्रस्त पंचायतों एवं गांवों के सर्वे करने में गड़बड़ी किया गया है। विधायक द्वारा लिखे गए पत्र में यह कहा गया है कि पुनः सर्वे कराया जाए। हला की विधायक द्वारा लिखे गए पत्र में उन गांवों का उल्लेख नहीं है जिन गांवों का उन्होंने दौरा किये हैं।एक अन्य पत्र भी जिलाधिकारी को लिखते हुए विधायक ने

कहे कि मधुआ किट से किसान के खेतों में लगे धान का फसल नष्ट हो रहा है जिसे रोक थाम के लिए आवश्यक एवं उचित कार्रवाई किया जाए तथा किसानों को हो रहे छती पूर्ति का भरपाई के लिए मुआवजा का भुगतान किया जाए।