तजा खबर

जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात

शनिवार को जून तिमाही का जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में दीपक आचार्य , मंडल प्रमुख पीएनबी औरंगाबाद , दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं सभी बैंकों के जिला स्तरीय समन्वयक वरीय उपसमाहर्ता (बैंकिंग) सुजीत कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी,

आरबीआई पटना, क्षेत्रीय अधिकार , निदेशक कृषि विज्ञान केन्द्र नित्यानंद, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र औरंगाबाद डीडीएम नवाड सुशील कुमार सिंह, पवन कुमार डीपीएम जीवीका के अलावे अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में गत बैठक का संपुष्टि एवं समीक्षा किया गया।

77 thoughts on “जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न”

  1. 1win официальный сайт скачать [url=https://1win6019.ru/]1win официальный сайт скачать[/url] .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *