अम्बा खबर सुप्रभात
कुटुम्बा व्यापार मंडल चुनाव में मतदान का महज तीन दिन का समय बचा है। जैसे जैसे समय नजदीक आ रहा है उम्मीदवार अपने समर्थकों और शुभ चिंतकों के साथ गांव शहर एवं कस्बों में रह रहे मतदाताओं के बीच जनसंपर्क कर अपने पक्ष में करने का जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध

में अम्बा पैक्स अध्यक्ष एवं आसन्न व्यापार मंडल चुनाव में उम्मीदवार छोटे लाल पाण्डेय ने अपना जीत के प्रति आसन्वित हैं। उनका मानें तो मतदाताओं का मिल रहे समर्थन तथा एंटी इन कन्वेंशी (सत्ता विरोधी) लहर का आहट कुटुम्बा प्रखंड में साफ दिखाई पड़ रहा है और इसका लाभ मिलने के प्रति आसन्वित हैं।